महाविद्यालय शाहपुर में एनएसएस ने मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस

उज्ज्वल हिमाचल। शाहपुर

राजकीय महाविद्यालय शाहपुर में एनएसएस इकाई ने आज राष्ट्रीय एकता दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया। सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारत को एकता के सूत्र में पिरोया था। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. मीनाक्षी दत्त ने अपने संबोधन में सभी विद्यार्थियों को एकता में रहने, पारिवारिक रिश्तों का सम्मान करने व देश की एकता व अखंडता के लिए कार्य करने की शिक्षा दी।

यह भी पढ़ेंः चयनित युवाओं को नौकरी के साथ-साथ पढ़ाई का मिलेगा मौका

उन्होंने संदेश दिया कि जिस तरह से बंद मुट्ठी टूट नहीं सकती उसी तरह संगठित समाज को कोई तोड़ नहीं सकता। प्रो. मंज़िदर कौर ने इस अवसर पर एकता की शपथ दिलाई व प्रो. हरीश ने विद्यार्थियों का मार्ग दर्शन किया।

संवाददाताः मनीश कोहली

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें