ग्लेशियर टूटने से आई भयंकर जल प्रलय की घटना अत्यंत दुखद : बलदेव राज

उज्जवल हिमाचल। बैजनाथ

उतराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से ऋषिगंगा व धौलीगंगा में आई भयंकर जल प्रलय की घटना अत्यंत दुखद है। स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलदेव राज सूद ने पत्रकारों से बातचीत में कहा इस प्राकृतिक आपदा में हताहत हुए लोगों के प्रति स्वाभिमान पार्टी गहरी संवेदना व्यक्त करती है। उन्होंने कहा कि इस आपदा में उतराखंड प्रशासन तथा सोशल मीडिया द्वारा सजग भूमिका निभाने से कई लोगों की जानें बच गईं।

स्वाभिमान पार्टी उनके प्रति आभार व्यक्त करती है। उन्होंने कहा कि इस भीषण तबाही में हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला से माजरा गांव के जीत बहादुर जो ऋषित कंस्ट्रक्शन कंपनी के डीजीएम हैं, अपने 35 कर्मी और मजदूरों के साथ टनल में फंसे हैं। स्वाभिमान पार्टी उन सबके जीवन की रक्षा के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती है। उन्होंने कहा कि आपदा की दुखद बड़ी में देश की जनता उतराखंड के साथ बड़ी है।