स्वर्ण पदक विजेता निषाद ने मां ज्वाली जी की दिव्य ज्योतियों के किए दर्शन

उज्ज्लव हिमाचल। ज्वालामुखी
पैरा एशियन गेम्ज़ स्वर्ण पदक विजेता निषाद कुमार ने परिवार सहित शक्तिपीठ ज्वालामुखी पहुंच कर अपनी मन्नत पूरी की और दिव्य ज्योतियों के दर्शन किए। पुजारी वर्ग ने उन्हें विधिबत पूजा अर्चना करवाई और माता ज्वाला का आशीर्वाद दिलवाया। मन्दिर प्रसाशन की तरफ से उन्हें माता की चुनरी व सिरोपा भी भेंट किया गया। स्वर्ण पदक विजेता निषाद कुमार ने बताया कि उन्होंने पैरा एशियन गेम्ज़ में जाने से पहले ज्वाला माता से मन्नत मांगी थी कि अगर वह पदक जीत कर आते हैं तो परिवार सहित माता ज्वाला के दर्शन करेंगे। उनकी मन्नत पूरी हुई और उन्होंने पहला स्वर्ण पदक जीता।

यह भी पढ़ेंः विश्वविद्यालयों में नशा मुक्त वातावरण, छात्र को देना होगा शपथ पत्र

निषाद की माता पुष्पा देवी ने बताया कि माता रानी की कृपा से उनका बेटा गोल्ड जीतकर आया है इसी के चलते वे माता ज्वाला के दरबार हाजिरी लगाने आये हैं। उनकी बहन ने भी अपने भाई की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है।
आपको बता दें निषाद कुमार मूल रूप से ऊना हिमाचल प्रदेश के बदायूं गांव के रहने वाले हैं। निषाद ने पैरा एशियन गेम्ज़ में पुरुषों की हाई जम्प टी-47 केटेगरी में गोल्ड मैडल जीता है।

संवाददाताः पंकज शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें