विश्वविद्यालयों में नशा मुक्त वातावरण, छात्र को देना होगा शपथ पत्र

उज्ज्लव हिमाचल। सोलन

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि अब विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए हर छात्र को नशा नहीं करने का शपथ पत्र देना होगा। सोलन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि प्यार और दुत्कार से हर तरह से नशे को हिमाचल से दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अवैध खनन की चिंता बहुत बड़ी है। इसको लेकर मुख्यमंत्री भी अपनी चिंता जता चुके हैं।

यह भी पढ़ेंः सुक्खू सरकार में है दम, ड्रग माफिया को करेंगे बेदम….

उन्होंने दवा के सैंपल फेल होने पर कहा कि ये तो बताया जाता है कि दवा के सैंपल फेल हुए हैं, लेकिन किस कंपनी के हैं ये नहीं बताया जाता। अब ये भी बताना होगा ताकि कंपनी पर भी कार्रवाई हो सके। उन्होंने कहा कि आपदा के बावजूद सभी अधिकारी अच्छा काम कर रहे हैं। बहुत से काम हुए हैं, कुछ रह गए हैं। केंद्र सरकार ने पूरा बजट कामों के लिए दिया है, अगर राज्य सरकार ने अपना अंशदान नहीं दिया तो वो भी देंगे ताकि काम जल्द हो सके।

संवाददाताः अमरप्रीत सिंह पुंज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें