कांगड़ा पुलिस और आबकारी विभाग ने पकड़ी देसी शराब की 62 पेटियां

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

नशे के खिलाफ कांगड़ा पुलिस कि मुहिम के तहत फिर से एक सफलता हासिल करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। कांगड़ा पुलिस के तहत आने वाले क्षेत्र घुरकड़ी में कांगड़ा पुलिस और ज्वाइंट कमीश्नर एक्साइज के संयुक्त प्रयास से लगभग 62 पेटियां अवैध देशी शराब की बरामद की हैं। मौके पर पहुंचे डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि यह अवैध शराब विशाल 34 वर्षीय गांव घुरकड़ी तहसील व जिला कांगड़ा के घर से बरामद की गई है।

उन्होंने कहा कि इस अवैध शराब की खेप उन्हें गुप्त सूचना से मिली थी कि घुरकड़ी में एक घर के अंदर अवैध शराब रखी गई है। इसी गुप्त सूचना के आधार पर यहां पर पुलिस थाना कांगड़ा के प्रभारी संजीव कुमार ने अपनी समस्त पुलिस थाना और एक्साइज की टीम के साथ यहां पर मौका पर पहुंची और पुलिस ने मौके से लगभग 62 पेटियां देसी शराब की बरामद की गई हैं।

इसी बीच डीएसपी ने बताया कि यह आरोपी द्वारा डंप मार रखी गई देसी शराब थी जिसे बाद में वह अधिक मूल्य पर बचेगा या फिर आने वाले लोकसभा चुनावों में इस अवैध शराब का मतदाताओं को लुभावने के लिए रखी गई थी। उन्होंने बताया कि आज आरोपी को कांगड़ा न्यायालय में पेश किया जाएगा। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

संवाददाताः अंकित वालिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...