युवाओं के लिए सुनहरी मौका, ज्वालामुखी में निशुल्क करवाई जाएगी फैशन डिजाइनिंग व प्लम्बर ट्रेनिंग

पंकज शर्मा। ज्वालामुखी

ज्वालामुखी में युवाओं व युवतियों के लिए निशुल्क टेक्निकल ट्रेनिंग कोर्स सीखने का सुनहरी अवसर प्राप्त हो रहा है। इसके लिए निदेशक शहरी विकास विभाग शिमला द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार दीनदयाल अंत्योदय योजना नेशनल अर्बन लाइवलीहुड मिशन के तहत नगर परिषद ज्वालामुखी में युवा विकास सोसायटी के ट्रेनिंग पार्टनर द्वारा ज्वालामुखी में फैशन डिजाइनिंग व प्लम्बर के कोर्स करवाए जाएंगे। इन कोर्सो के लिए आज एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें नगर परिषद प्रधान धर्मेंद्र शर्मा व नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी हितेश शर्मा के साथ कौशल विकास निगम प्रदेश निदेशक मुनीश शर्मा बिशेष रूप से मौजूद रहे और इन निशुल्क कोर्सेज की जानकारी दी।

हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम निदेशक मनीष शर्मा ने बताया कि यह ट्रेनिंग ज्वालामुखी में मां ज्वाला स्किल सेंटर में निशुल्क करवाई जाएगी। जो भी युवा युवतियां इन कोर्सों को करने के लिए इच्छुक हो वह मां ज्वाला स्किल सेंटर में जाकर वहां के प्रभारी नवरत्न गुप्ता से संपर्क कर सकते हैं और ट्रेनिंग शुरू कर सकते हैं और अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकते हैं। बैठक में नगर परिषद उपप्रधान शिव कुमार गोस्वामी, पार्षद बिमल शर्मा, मां ज्वाला स्किल सेंटर प्रभारी नवरत्न गुप्ता व नगर परिषद के कर्मचारी व अन्य पार्षद भी मौजूद रहे।