10वीं पास के लिए नाैकरी पाने का सुनहरा अवसर

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। मंडी

सिक्योरिटी एंड इंटेलीजेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड, रीजनल सेंटर सरहिंद (पंजाब) जिला फतेहगढ़ द्वारा सुरक्षा गार्ड के 200 पदों को भरने हेतु बेरोजगार युवाओं के साक्षात्कार लिए जाने हैं। इसके लिए निर्धारित योग्यता 10वीं पास व इससे अधिक, जबकि आयु 21 से 27 वर्ष होनी चाहिए। यह जानकारी क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी, मंडी एसआर कपूर ने दी। उन्होंने बताया कि आवेदक शारीरिक रूप से भी योग्य होना चाहिए तथा उनका नाम जिला मंडी के किसी भी रोजगार कार्यालय में दर्ज होना चाहिए।

उन्होंने इच्छुक आवेदकों से अपने सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, चार पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ, रोजगार पहचान पत्र सहित साक्षात्कार के लिए पहुंचने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि इच्छुक आवेदक साक्षात्कार के लिए 24 नवंबर को क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय मंडी, 25 नवंबर को उपरोजगार कार्यालय सुंदरनगर, 26 नवंबर को उपरोजगार कार्यालय, नेरचौक, 27 नवंबर को उपरोजगार कार्यालय, जोगिंद्रनगर और 28 नवंबर को उपरोजगार कार्यालय, गोहर आ सकते हैं। साक्षात्कार प्रात: 10 बजे से आरंभ होंगे। साक्षात्कार के लिए किसी प्रकार का यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा।