राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में मनाया धन्वंतरी जयंती पखवाड़ा

कार्तिक। बैजनाथ

आरोग्य भारती हिमाचल प्रदेश द्वारा धन्वंतरी जयंती एवं पंचम राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष में धन्वंतरी जयंती पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी कड़ी यह दिवस राजीव गांधी राजकीय आयुर्वेद स्नातकोत्तर महाविद्यालय व चिकित्सालय पपरोला जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश में बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व आयुर्वेद मंत्री डॉ राजीव सहजल मुख्यातिथि व बैजनाथ क्षेत्र के विधायक मुलखराज प्रेमी विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।

आयुर्वेद निदेशालय शिमला से आयुर्वेद विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर सुशोभित डॉ राखी सिंह इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहीं। डॉ कुलदीप बरवाल, चिकित्सा अधीक्षक राजकीय आयुर्वेद चिकित्सलय पपरोला भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। आरोग्य भारती हिमाचल प्रदेश द्वारा इस अवसर पर आयुर्वेद महाविद्यालय के अध्यापकों को माननीय आयुर्वेद मंत्री डॉ राजीव सहजल के माध्यम से उनके आयुर्वेद के प्रति विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

प्रोफैसर बी एल मेहरा सेवानिवृत विभागाध्यक्ष कायचिकित्सा विभाग व प्रोफैसर नरेश शर्मा, प्रधानाचार्य एवं डीन, राजीव गांधी राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय व चिकित्सालय पपरोला को लाईफटाईम अचीवमैंट पुरस्कार एवं स्वस्थवृत विभाग के विभागाध्यक्ष, प्रोफैसर टेक चन्द ठाकुर को योग, प्राकृतिक चिकित्सा (मृतिका चिकित्साद) एवं पथ्य आहार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु अवार्ड आफ ऐक्सीलैंस से सम्मानित किया गया। वैद्य अनिल भारद्वाज, सह सचिव आरोग्य भारती, हिमाचल प्रदेश के माध्यम से डॉ राकेश पंडित, राष्ट्रीय सचिव आरोग्य भारती एवं डॉ हेमराज शर्मा, महासचिव आरोग्य भारती के मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम को सम्मपादित किया गया।