प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य ढांचे को किया जा रहा मजबूत

अस्पताल के नोडल अधिकारी डॉ. जितेंद्र रुड़की ने दी जानकारी कोरोना की दूसरी लहर ने 18 से 60 वर्ष के आयु वर्ग को सबसे अधिक किया संक्रमित

उमेश भारद्वाज। मंडी

कोरोना संक्रमण की धीमी पड़ती दूसरी लहर में प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा संभावित तीसरी लहर के खतरे के मद्देनजर स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके तहत मंडी जिला के दूसरे सबसे बड़े डेडिकेटेड कोविड केयर हेल्थ सेंटर एमसीएच सुंदरनगर में ऑक्सीजन प्लांट और ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर मल्टी फलो लगाने का कार्य शुरू किया जा रहा है।


डेडिकेटेड कोविड केयर हेल्थ सेंटर सुंदरनगर में ऑक्सीजन प्लांट और ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर मल्टी फलो लगाने का कार्य किया जा रहा शुरू

इसके लिए डीसीसीएचसी एमसीएच सुंदरनगर को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है। जानकारी देते हुए अस्पताल के नोडल अधिकारी डॉ. जितेंद्र रुड़की ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा एमसीएच सुंदरनगर को बतौर डीसीसीएचसी 27 अप्रैल को शुरु किया गया था।

उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने और ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर मल्टी फलो लगाने के लिए इसे अस्थाई तौर पर बंद किया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर के लिए तैयारी की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में जिला के विभिन्न क्षेत्रों से एमसीएच में कुल 206 मरीज लाए गए। इनमें 40 मरीजों को रैफर और 4 मौत की मौत हुई है।

डॉ. जितेंद्र रुड़की नोडल अधिकारी डीसीसीएचसी एमसीएच सुंदरनगर
नोडल अधिकारी डॉ. जितेंद्र रुड़की ने कहा कि डीसीसीएचसी एमसीएच सुंदरनगर में डेडीकेटेड कोविड अस्पताल नेरचौक के बाद दूसरा सबसे बड़ा सेंटर है। उन्होंने कहा कि एमसीएच में 18 से 60 वर्ष तक के 154 और 60 वर्ष से ऊपर 54 मरीजों को लाया गया।

इससे कोरोना की दूसरी लहर ने सबसे अधिक 18 से 60 वर्ष तक के लोगों को संक्रमित किया है। जितेंद्र रुड़की ने कहा कि एमसीएच की 50 बेडिड क्षमता होने के बावजूद अधिक मामले आने पर 52 मरीजों का भी उपचार किया गया।