विश्वनाथ संस्कृत कॉलेज के सरकारीकरण का बजट अप्रूव 

एसके शर्मा । हमीरपुर  

तीन दशकों से लंबित पड़े विश्वनाथ संस्कृत कॉलेज चकमोह के सरकारीकरण का रास्ता साफ हो गया है क्योंकि इस कॉलेज के अधिग्रहण हेतु बाबा बालक नाथ ट्रस्ट ने बजट भी 8 फरवरी की बैठक में अनुमोदित किया है । ग्राम विकास सभा चकमोह की विविध मांगों को पूर्ण करने हेतु मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव और जिलाधीश हमीरपुर को मांग-पत्र सौंपा था जिसके जवाब हेतु मुख्यमंत्री आईटी प्रकोष्ठ ने बाबा बालक नाथ मंदिर अधिकारी दियोटसिद्ध को निर्देश दिए थे ।

ग्राम विकास सभा अध्यक्ष धनी राम संगर को प्रेषित पत्र संख्या 5191 दिनांक 24 मार्च , 2021 के अंतर्गत मंदिर अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि संस्कृत कॉलेज को सरकार द्वारा अधिग्रहण करने हेतु प्रस्ताव भी शीघ्र भेजा जाएगा । इसके अलावा बाबा बालक नाथ डिग्री कॉलेज चकमोह के अधिग्रहण का मामला भी सरकार को भेजा गया है और सरकार के विचाराधीन है । चुनावी बहिष्कार का मुद्दा बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चकमोह की भूमि बीबीएन ट्रस्ट द्वारा स्वास्थ्य विभाग के नाम करने हेतु समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित करने हेतु मामला सरकार को अनुमति हेतु भेजा गया है और अनुमति मिलने पर यह कार्य भी पूर्ण हो जाएगा । ग्राम विकास सभा चकमोह अध्यक्ष धनी राम संगर, उपाध्यक्ष पवन जगोता, सचिव विपिन बिहारी , सुरेन्द्र सोनी, सीता राम, संजय कुमार, विजय ,सुरेन्द्र, राज कुमार सहित कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों ने  भी सरकार की इस कार्यवाही का व्यापक स्वागत करते हुए इसे सभा की बड़ी उपलब्धि बताया है ।