पठानकोट-मंडी फोरलेन का उठा मुद्दा, पठानिया बोले- चौड़ाई कम करने को लेकर मंत्री दे रहे झूठे ब्यान

उज्जवल हिमाचल । (विनय महाजन) नुरपुर
हिमाचल फोरलेन लोक बॉडी की बैठक शुक्रवार को प्रांत अध्यक्ष राजेश पठानिया की अध्यक्षता में नागणी गांव में हुई। इसमें पठानकोट मंडी फोरलेन परियोजना पर हाल ही में हुए घटनाक्रम पर गहन चर्चा हुई और यह विषय उठा कि हमारे स्थानीय विधायक एवं मंत्री जनता को लगातार गुमराह कर रहे हैं। उनका कहना है कि वह इसकी चौड़ाई कम करने जा रहे हैं अगर नहीं की तो वह इलेक्शन नहीं लड़ेंगे और अगर सही मुआवजा जनता को ना मिला तो वह अपने पद व मंत्रिमंडल से त्यागपत्र दे देंगे।

 

यह केवल मिथ्या बातें हैं क्योंकि मंत्री को तथ्यों की सही जानकारी न होने के कारण लोगों में लगातार भ्रम फैलता जा रहा है जब सड़क की चौड़ाई वाली बात प्रशासन से जानना चाहा तो उनका कहना है कि हमें नहीं पता कि यह कैसे होगी क्योंकि वह दो बार अवा5र्ड कर चुके हैं और अवार्ड एक्सेप्ट भी हो चुके हैं अब कौन सच बोल रहा है इस बारे में जनता भ्रमित है। जब भी लोग मंत्री से इस विषय पर चर्चा करने गए तो उन्होंने सीधी बात ना करते हुए हमेशा धमकाने का काम किया और लोगों की आवाज को दबाने का प्रयास किया परंतु लोक बॉडी वक्त आने पर अपनी आवाज उठाएगी और अपने हक के लिए कुछ भी करेगी 1

पिछले दिनों नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय महाजन ने जो पठानकोट मंडी फोरलेन प्रभावितों के पक्ष में समर्थन देने का ऐलान किया और सरकार के विरुद्ध सत्याग्रह छेड़ने का जो ऐलान किया है हिमाचल फोरलेन लोक बॉडी महाजन जी के इस पहल का जोरदार स्वागत करती है।