सरकार दे सकती है भांग की खेती को मंजूरी

जगत नेगी की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी गठित

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के अंतिम दिन नियम 63 के तहत भांग की खेती को लीगल करने को लेकर चर्चा लाई गई। द्रंग से भाजपा सदस्य पूर्ण चन्द ने सदन में इसकी चर्चा लाई। सदस्यों ने भांग के औषधीय गुणों का हवाला देते हुए इसे कानूनी (legal) करने की मांग उठाई।

चर्चा का जबाब देते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा की भांग की खेती में पत्तियों व बीज को लीगल करने को लेकर सोचा जा सकता है। उन्होंने बताया की भांग के कई औषधीय लाभ है। भांग की खेती से प्रदेश की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने में मदद मिल सकती है। लेकिन इससे नशे को बढ़ावा (promote addiction) देने की प्रवृत्ति न हो।

यह भी पढ़ेंः गेहरा लेच पुल बना ग्रामीण लोगों की जान का दुश्मन

इसको लेकर पांच सदस्यों की कमेटी बना दी गई। कैबिनेट मंत्री जगत नेगी की अध्यक्षता में पांच सदस्य कमेटी बनाने का सदन में एलान किया गया। सुंदर ठाकुर, हंस राज, जनक राज व पूर्ण चंद कमेटी के सदस्य होंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।