समान कार्य, समान वेतन को शीघ्र लागू करे सरकार, नहीं तो जाएंगे न्यायालय : संघ

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

जिला कांगड़ा डीपीई संघ की जिला स्तरीय बैठक कांगड़ा में आज संघ के पूर्व प्रधान अश्वनी चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें लगभग 50 सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। सबसे पहले इस बैठक में सर्वसम्मति से एक तदर्थ कमेटी गठित की गई और विभिन्न पदाधिकारी चुने गए।

दिनेश भास्कर शर्मा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खैरा (पालमपुर) को प्रधान, करतार सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मशाला (बाला) को महासचिव, संजय चौधरी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नया कांगड़ा को कोषाध्यक्ष, विजय कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जदरांगल को सचिव चुना गया है।

इसके साथ ही नवीन मिन्हास राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलोल को प्रैस सचिव, अश्वनी चौधरी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंदल को मुख्य सलाहकार, सुरेंद्र कुमार राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल कुठारा को संगठन सचिव चुना गया है।

इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि संघ की एकमात्र मांग समान कार्य, समान वेतन हेतु न्यायालय का दरबाजा खटखटाएंगे। इस बैठक में सरकार से मांग की है कि हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में कार्यरत सभी पात्र शारीरिक शिक्षकों को शीघ्र अतिशीघ्र पदोन्नत किया जाए। बैठक में सामाजिक दूरी व मास्क आदि का पूर्ण पालन किया गया।