कारिगरों के उत्थान के लिए हरसंभव प्रयास कर रही सरकार

पूरे देश में मनाया जा रहा राष्‍ट्रीय हथकरघा दिवस

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। शिमला

राष्‍ट्रीय हथकरघा दिवस पूरे देश में शनिवार काे मनाया जा रहा है। हथकरघा दिवस पर मुख्‍य समारोह शिमला के गेयटी थिएटर में मनाया गया। कार्यक्रम में उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे। इस दौरान गेयटी में हाथ से निर्मित विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। हथकरघा दिवस मनाने के लिए 7 अगस्‍त का दिन भारतीय इतिहास में विशेष महत्‍व का होने के कारण चुना गया है। इसी दिन 1905 में स्‍वदेशी आंदोलन शुरू हुआ था। आंदोलन का उद्देश्‍य घरेलू उत्‍पादों और उत्‍पादन इकाइयों को पुनर्जीवित करना है।

इस अवसर पर उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने बताया कि हथकरघा उद्योग को एक नई पहचान देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने यह कार्यक्रम शुरू किया था। इसके तहत आज 7वां हथकरघा दिवस देश सहित प्रदेश में भी मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार कारिगरों के उत्थान के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है और इसी के चलते ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी फ्लीपकारट से MOU साईन किया गया है। इससे प्रदेश के कारीगरों को लाभ होगा और हिमाचली कला देश-विदेश में पहचान मिलेगी।