झूठी गारंटियों के बायदो पर अब लोगों की सुरक्षा पर लाचार व मौन है सरकारः बिंदल

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर
कांग्रेस के कार्यकाल में प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई है। यह आरोप आज जसूर में स्थित भाजपा के दीपकमल कार्यालय में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने प्रदेश सरकार पर लगाते हुए कहा कि झूठी गारंटियों के बायदो पर आई सरकार अब लोगो की सुरक्षा पर लाचार व मौन है। इससे पहले जसूर के बीजेपी कार्यालय में सात विधानसभाओं के 6 ब्लॉक के भाजपा समर्थक बीडीसी सदस्यो की एक दिवसीय कार्यशाला में केंद्र सरकार की जनहितकारी नीतियों को लोगो के मध्य ले जाने का प्रशिक्षण दिया गया।

बिंदल ने कहा कि भाजपा प्रदेश में बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत प्रदेश के 7800 पोलिंग बूथों में प्रत्येक को बूथ की समिति से सुसज्जित कर देगी। इसके अलावा भाजपा मोर्चाे को भी 15 नवंबर तक मंडल स्तर तक गठन कर दिया जायेगा। प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में आई आपदा पर केंद्र सरकार द्वारा पैसा ना दिए जाने के बारे में बिंदल ने कहा कि प्रदेश सरकार ऐफिडेविट में लिखकर दे कि केंद्र सरकार द्वारा आपदा के संदर्भ में कोई राशि नही दी गयी है।

यह भी पढ़ें: पहाड़ों पर बर्फ की बिछी सफेद चादर, पांगी से चंबा के लिए वाया साच पास मार्ग बहाल

उन्होने कहा कि अपनी नाकामियों का ठीकरा कांग्रेस बीजेपी पर फोड़ रही है। महंगाई का रोना रोने बाली कांग्रेस ने प्रदेश के लोगो पर डीजल पर वैट लगाकर चूना लगाया है। कहा कि प्रदेश में भाजपा के लोकसभा प्रत्याशियों के चयन व घोषणा समय आने पर की जायेगी। इस मौके पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री विपन परमारए, प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव भारद्वाज, प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर,नूरपुर के विधायक रणवीर निक्का,रीता धीमान,संजय गुलेरिया, विशाल चौहान, मालविका पठानिया,रमेश राणा,राजेश काका सहित सैकड़ों कार्यकर्ता कार्यक्रम में मौजूद रहे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें