पहाड़ों पर बर्फ की बिछी सफेद चादर, पांगी से चंबा के लिए वाया साच पास मार्ग बहाल

उज्ज्वल हिमाचल। चंबा
चंबा में सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है। यही कारण है कि पहाड़ों पर अब बर्फ की सफेद चादर देखने को मिल रही है। पहाड़ों पर बर्फबारी होने से उपमंडल तीसा से पांगी घाटी को जाने वाला मार्ग साच पास के पास बीते दिनों अवरुद्ध हो गया था। इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई थी।

जैसे ही मौसम ने करवट बदली और धूप खिलते ही पांगी घाटी को जाने मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए फिर से बहाल हो गया । अब इस मार्ग पर वाहनों की आवजाही शुरू हो चुकी है। वहीं एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन की और से समस्त जनता से अपील की गई है। कि खराब मौसम में कोई भी व्यक्ति साच पास मार्ग का रुख न करें । ताकि लोगों के साथ किसी भी प्रकार की कोई घटना न घटे।

यह भी पढ़ें: महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर भाजपा ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

जाहिर सी बात है कि साचपास में सबसे अधिक मात्रा में बर्फबारी होती है। ऐसे में जरा सा मौसम खराब होने पर साचपास में बर्फ गिरना शुरू हो जाती है। इसी को मद्देनजर रखते हुए उपमंडल नागरिक अधिकारी तीसा जोगिंदर पटियाल ने समस्त वाहन चालकों से अपील की है। कि कोई भी वाहन चालक खराब मौसम में पांगी घाटी को जोड़ने वाले मार्ग साचपास क्षेत्र का रुख न करें।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें