सरकार ने अनूप रत्न को बनाया हिमाचल महाधिवक्ता

Government made Anoop Ratna the Advocate General of Himachal
सरकार ने अनूप रत्न को बनाया हिमाचल महाधिवक्ता

उज्जवल हिमाचल। शिमला
प्रदेश सरकार ने अनूप कुमार रतन को हिमाचल प्रदेश का नया महाधिवक्ता नियुक्त कर दिया है। एडवोकेट अनूप कुमार रतन को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का करीबी माना जाता है। छोटा शिमला के स्ट्रॉबेरी हिल निवासी अनूप कुमार रतन मूल रूप से जिला ऊना के अंब से संबंध रखते हैं। पूर्व की कांग्रेस सरकार के समय अनूप कुमार रतन अतिरिक्त महाधिवक्ता के पद पर नियुक्त थे।

अनूप कुमार रतन को प्रदेश सरकार की ओर से हाईकोर्ट के समक्ष मामलों की पैरवी करने के लिए एडवोकेट जनरल नियुक्त किया है। आज अनूप रत्न ने हाईकोर्ट में महाधिवक्ता का कार्यभार सम्भाला। इस दौरान अधिवक्ता सहित अन्य कांग्रेस के नेता उन्हें बधाई देने पहुंचे।

यह भी पढ़ें : विक्रमादित्य बोले- सयंम बरतें पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस सरकार करेगी हर वादा पूरा

महाधिवक्ता नियुक्ति होने पर अनूप रत्न ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह का आभार जताया और कहा कि सरकार के जितने भी मामले कोर्ट में लंबित पड़े हैं, उन्हें जल्द से जल्द निपटाया जाएगा। एडवोकेट जनरल का पूरा डिपार्टमेंट इस काम को पूरे सत्य निष्ठा के साथ करेगा।

वहीं यह भी कोशिश रहेगी कि आने वाले समय में कोर्ट तक कम ही मामले पहुंचे ताकि आम जनता को जिस तरह से छात्र परीक्षाएं देकर अपने रिजल्ट का इन्तजार करते हैं, उन्हें जल्द निपटाया जाएगा। अनूप रतन ने कहा सरकार ने जो जिम्मेदारी दी है उस पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।