डबल इंजन की सरकार के दोनो इंजन विपरीत दिशा में : बाली

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

पूर्व मंत्री जीएस बाली ने आज अपने साेशल मीडिया में बयान जारी करते हुए कहा कि हिमाचल व केंद्र सरकार दोनों में भाजपा की सरकार है, लेकिन डबल इंजन की सरकार होने के बाबजूद भी हिमाचल प्रदेश में घोषित हाई-वे कैंसिल होते जा रहा हैं। ये प्रतीत होता है कि डबल इंजन की सरकार के दोनों इंजन विपरीत दिशा में काम कर रहे हैं। बाली ने कहा कि प्रदेश में रोहतांग सुरंग का निर्माण होना था, जिसके लिए मनमोहन सरकार ने बजट उपलब्ध करवाकर रोहतांग सुरंग को धरातल पर उतारा, जो आज बनकर तैयार हो चुकी है।

डबल इंजन की सरकार घोषित हाई-वे को धीरे-धीरे कैंसिल होते देख रही हैं, परंतु रोहतांग टनल के क्रेडिट के लिए पोस्टर और विडियो बख़ूबी तैयार कर लिए हैं। बाली ने कहा कि सरकार पोस्टरों से बाहर आए और फ़ोर लेन जैसी योजनयों और अन्य घोषित हाई-वे को धरातल पर लाकर ईमानदारी से क्रेडिट लें। डबल इंजन की सरकार मनमोहन सरकार में बजट आबांटित वर्षों से लटके किरतपुर-बिलासपुर-नेरचोक हाई-वे की भी सुध लें। उन्होंने कहा कि दोनों इंजन विपरीत दिशा में काम कर रहे हैं, जो काम लंबा खिंच रहा है और जनता वर्षों से इस हाई-वे के निर्माण की उम्मीद लगाए बैठी हैं।