रेफ्रिजरेंट्स और एयर कंडीशनर के आयात पर सरकार पर लगाई पाबंदी

उज्जवल हिमाचल। नई दिल्ली

सरकार ने गुरुवार रेफ्रिजरेंट्स के साथ एयर कंडीशनर के आयात पर पाबंदी लगा दी। घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने और गैर-जरूरी सामान के आयात में कमी लाने के इरादे से यह कदम उठाया गया है। विदेश व्यापार महानिदेशालय ने एक अधिसूचना में कहा कि रेफ्रिजरेंट्स के साथ एयर कंडीशनर के आयात को लेकर नीति में बदलाव किया गया है। इसके तहत इसे मुक्त श्रेणी से हटाकर प्रतिबंधात्मक सूची में डाला गया है।

सरकार घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने और गैर-जरूरी सामानों के आयात में कमी लाने के लिए कदम उठा रही है। इससे पहले, जून में सरकार ने कार, बसों और मोटरसाइकिल में उपयोग होने वाले नए न्यूमैटिक टायर के आयात पर पाबंदी लगाई थी। उल्लेखनीय है कि देश में AC का बाजार 5-6 अरब डॉलर का है, जिसमें से ज्यादातर हिस्सा आयात होता है। एसी के लिए भारत अपनी जरूरत का 28 फीसद आयात चीन से करता है।