7 साल से घर की आस लिए बैठा गरीब, सरकार की योजनाएं भी फेल

दीनेश धीमान। इंदौरा

ग्राम पंचायत इंदौरा के वार्ड न. 7 के पूर्ण चंद के घर के हालात दयनीय है। दीवार गिर चुकी है, घर गिरने को तैयार है। बता दें कि पूर्ण चन्द वासी वार्ड नं 7 अपने कच्चे मकान में अकेला रहता है व दिहाड़ी मजदूरी करके अपनी गुजर बसर करता है।

कई सालों से दफ्तरों के प्रधानों के चक्कर काट रहा है किंतु नतीजा कुछ नहीं व घर गिरने के डर से बाहर खुले में सोने को मजबूर है वहीं भारी बारिश के चलते बाहर भी नहीं सो सकता इसलिए कभी किसी के घर तो कभी किसी के घर सोने को मजबूर है।

सवाल यह उठता है कि कहां है प्रधानमंत्री आवास योजना, कहां है मुख्यमंत्री आवास योजना क्या यह सिर्फ चुनावी वायदे है या सरकार द्वारा गरीब को ठगने के तरीके या चहेतों को फायदा दिया जा रहा है व सही हकदार को उसका हक नहीं मिल रहा।