ज़सूर की शैवया ने बाहरवीं कक्षा की कॉमर्स संकाय में लहराया परचम

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

नूरपूर हिमाचल प्रदेश प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित आज परिणाम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ज़सूर की बाहरवीं कक्षा की कामर्स संकाय की छात्रा शैवया पुत्री स्वपन कुमार निवासी परगना तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा ने 500 में से 490 अंक लेकर प्रदेश में पहला स्थान हासिल कर अपने स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उसने उक्त विषय में 98 फीसदी अंक लेकर अपनी सफ़लता का परचम लहराया है। छात्रा के पिता स्वपन कुमार किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं तथा माता अनुवाला गृहणी है। बड़ा भाई सत्यम बीसीए की पढ़ाई कर रहा है।

बेटी की सफ़लता पर परिवार और क्षेत्र के लोग गौरवांवित हैं। शैवया ने अपनी सफ़लता का श्रेय अपने माता-पिता के सहयोग और अपने गुरुजनों द्वारा दिए गए उचित मार्गदर्शन को देते हुए कहा कि उसका सपना है कि वह आगे चलकर चार्टड एकाउंटेंट बनेगी और इसके लिए अब वह बी कॉम आनर्स की पढ़ाई करेगी। बच्चे कड़ी मेहनत करते हुए अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्राथमिकता से शिक्षा को महत्व प्रदान करें इसी से अपना लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल ने भी शैवया को इस अवसर पर शुभकामनाएं दीं। इस छात्रा ने जसूर स्कूल का नाम सरकारी स्कूल के नाम से गौरवमय किया है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...