लोगों की सहायता के लिए सरकार संवेदनशीलः किशोरी लाल

सीपीएस ने छोटा भंगाल में स्तिथि का लिया जायजा

उज्जवल हिमाचल। बैजनाथ

मुख्य संसदीय सचिव, कृषि, पशुपालन ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज किशोरी लाल ने कहा कि प्रदेश के लोगों के जानमाल की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है और सरकार प्रभावित लोगों की सहायता के लिये संवेदनशीलता से कार्य कर रही है। प्रदेश में 9 और 10 जुलाई को हुई भारी वर्षा से बैजनाथ हलके के दुर्गम क्षेत्र छोटा भंगाल में नुकसान का जायजा लेने सीपीएस यहां पहुंचे। उन्होंने उपमंडल के सभी अधिकारियों सहित प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया तथा अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिये।

किशोरी ने कहा कि भारी वर्षा के कारण प्रदेश में बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है और इसमें लोगों को जान माल की भी हानि हुई है। उन्होंने कहा कि संकट की घड़ी में सरकार, प्रदेश के लोगों के साथ खड़ी है और लोगों के नुकसान की भरपाई का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि वर्षा के कारण छोटा भंगाल क्षेत्र की 7 पंचायतें भी प्रभावित हुई हैं। सीपीएस ने कहा कि उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों का स्वयं दौरा कर स्तिथि का जायजा लिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने निर्देश दिये हैं कि सभी प्रभावित क्षेत्रों को दौरा कर नुकसान का जायजा लेकर शीघ्र सरकार को रिपोर्ट भेजी जाये।

उन्होंने कहा कि छोटा भंगाल क्षेत्र मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिये अधिकारी एवं कर्मचारी दिन रात डटे हैं। उन्होंने कहा कि छोटा भंगाल क्षेत्र की दोनों सड़क मार्गों को खोलने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। उन्होंने कहा कि इसमें बरोट से लोहरडी और बरोट से बड़ागाँव सड़कों को खोलने का कार्य दोनों ओर से जारी है। उन्होंने कहा कि अधिकतर क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी गई है तथा पेयजल व्यवस्था को भी सुचारू करने के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ेंः चंदरताल में फंसे 300 लोगों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

उन्होंने इस अवसर पर मुल्थान में उपमंडल के अधिकारियों के साथ बैठक कर स्तिथि की समीक्षा की और दिशा निर्देश जारी किये। इस मौके पर एसडीएम बैजनाथ देवी चन्द ठाकुर , डीएसपी पूर्ण चन्द ठाकुर , तहसीलदार मुल्थान पूर्ण चन्द, बीएमओ महाकाल दिलावर सिंह, वीडियो बैजनाथ राकेश पटियाल, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग दिनेश कपूर, आरएम एचआरटीसी रितेश शर्मा,

अधिशासी अभियंता विद्युत गौरव शर्मा, फूड सप्लाई इंस्पेक्टर बलदेव बलौरिया, प्रदेश एस सी सेल के उपाध्यक्ष रविंद्र बिट्टू, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बरिंद्र जम्बाल, राजेंद्र परमार , शलभ अवस्थी, विकास राणा, अध्यक्ष छोटा भंगाल कांग्रेस संजीव कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, पार्टी के अन्य पदाधिकारी तथा क्षेत्र के पंचायत जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

संवाददाताः शुभम सूद

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।