सरकार बागवानों की समस्याओं के समाधान को लेकर गंभीर

Government serious about solving the problems of gardeners

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश के बागवानी मंत्री जगत नेगी ने कहा की सरकार लगातार बागवानी की समस्या को लेकर विचार विमर्श कर रहीं हैं। बागवानों के हितों को लेकर सरकार गंभीर प्रयास कर रहीं है और जल्द ही सरकार सेब खरीद को लेकर यूनिवर्सल कार्टन और वजन के हिसाब सेब की बिक्री को लेकर निर्णय लेगी। वहीं APMC ऐक्ट जैसे बागवानों के हित के निर्णय होंगे ।

उन्होंने बताया कि बागवानी की समस्याओं को लेकर सरकार जल्द निर्णय लेने जा रही है और प्रश्नों को इसी साल से लागू किया जाएगा उन्होंने बताया कि इन व्यवस्थाओं को लागू करने के लिए जरूरत हुई तो कानून को सख्ती से लागू किया जाएगा अथवा कानून में बदलाव भी किया जा सकता है।

यह भी पढ़ेंः अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव में पुलिस विभाग ने करवाई हॉफ मैराथन प्रतियोगिता

बागवानी मंत्री जगत नेगी ने शिमला में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि सरकार बागवानी की समस्याओं के निवारण को लेकर गंभीर है और सरकार के प्रयासो को देख कर विरोधी घबरा गए है। इसलिए मुद्दा समाप्त नहीं होने दे रही है । उन्होंने बताया कि किसान बागवानो से हाल ही में बैठक की गई है जिनमें प्रदेश के 54 बागवानी संगठनों को बुलाया गया था।

सरकार लगातार बागवानी से जुड़े समस्याओं पर बातचीत कर रही है और जल्द ही कुछ फैसले लेने जा रही है उन्होंने बताया कि सेब बिक्री अथवा यूनिवर्सल कार्टन को लेकर जल्द निर्णय लिया जाएगा और इसी वर्ष से इसे लागू किया जाएगा। वही एपीएमसी एक्ट जैसे अन्य बागवानी हित के मुद्दों पर भी सरकार गंभीरता से विचार कर रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।