स्कूल बसाें पर अपनी स्थिति स्पष्ट करें सरकार : स्कूल एसोसिएशन

दूसरी से लेकर 12वीं कक्षा तक सभी बच्चों को उपलब्ध हाे सके स्कूल ट्रांसपोर्ट

अनुराग ठाकुर। नगरोटा सूरियां

हिमाचल प्रदेश इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन की बैठक शुक्रवार काे प्रदेश अध्यक्ष डॉ. गुलशन कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें हिमाचल सरकार द्वारा स्कूल खोलने के निर्णय का स्वागत किया है और उन्होंने कहा की हिमाचल प्रदेश में लगभग सभी स्कूल सरकार की SOP के अनुसार खोल दिए गए हैं, लेकिन स्कूलों को सरकार की तरफ से स्कूल बसों के लिए अभी तक कोई भी दिशा-निर्देश नहीं दिए गए हैं। जिसमें उन्होंने कहा कि टैक्स, इंश्योरेंस, जीपीएस स्पीड गवरनेंस आदि के ऊपर कोई भी गाईड लाइंस नहीं दी गई हैं।

यह भी देखें : तीन कृषि कानूनों को वापस लेने पर सुनिए क्या बोले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर!

हमारी सरकार से मांग है की इस विषय पर सरकार जल्दी दिशा-निर्देश जारी करें, ताकी हम दूसरी से लेकर 12वीं कक्षा तक सभी बच्चों को स्कूल ट्रांसपोर्ट उपलब्ध करवा सकें। इसलिए इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन पूरे हिमाचल प्रदेश के सभी स्कूलों ने निर्णय लिया है की हम पहली दिसंबर,2021 से अपनी बसों की मेंटिनेंस व अन्य दस्तावेज तैयार करके बसों को चलाने में सक्षम होंगे। सरकार यह भी मांग है की बसों के पुराने डाक्यूमेंट्स को 31 मार्च,2022 तक मान्य कर दिया जाए, ताकि स्कूल इस समय के अंदर-अंदर अपने-अपने टैक्स, इंशयाेरेंश व फ़िटनेस आदि को अपडेट कर सकें। जिसमें हर बस पर लगभग 1.5 लाख का खर्चा अनुमति है, जो कि इस कोरोना काल में संभव नहीं है।

इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में नई शिक्षा नीति पर सरकार से मिलकर एक कॉन्फ्रेंस दिसंबर माह में करने जा रही है, जिसमें हिमाचल प्रदेश के सभी स्कूल भाग लेंगे। निजी स्कूल बच्चों नई शिक्षा नीति के तहत अच्छी शिक्षा देने के लिए वचनबद्ध हैं। स्कूल प्रबंधन कोरोना के आदेशों अनुसार स्कूल खोल दिए हैं, लेकिन सरकार हमारी समस्या को सुने जिसमें, स्कूलों के मांग है की स्कूल बसों के टैक्स सरकार माफ करें। क्याेंकि बसें तो इस कोरोना के समय चली ही नहीं हैं और सरकार के आदेशों के अनुसार अभिभावकों से कोई भी शुल्क नहीं लिया जा रहा है, जबकि ड्राइवर व कंडक्टर को सैलरी दी जा रही है।

ऐसे में सरकार बसों के टेक्स माफ करें। प्राइवेट स्कूलों का शिक्षा के क्षेत्र में दिए जा रहे योगदान को नहीं बुलाना चाहिए। प्रेस वार्ता में एसोसिएशन के चीफ पैटर्न अरविंद डोगरा प्रदेश उपाध्यक्ष सुधांशू शर्मा, जिला अध्यक्ष डॉ छबि कश्यप, महासचिव बासु सोनी, कैशर संजय सौगुनी, प्रेस सचिव विशाल महाजन, रविंदर सिंह, संजय शर्मा, सचिन शर्मा, अर्श अवस्थी, रणबीर सिंह, गुरपाल पठानिया, संजय खेर, मुनीश अवस्थी व मुनीष राणा इत्यादि भी उपस्थित रहे।