जमा दाे के विद्यार्थियाें काे प्रमोट करने पर विचार करे सरकार : हीर

एसके शर्मा। हमीरपुर

प्रदेश सरकार ने दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को सीबीएसई की तर्ज़ पर प्रमोट करने का सराहनीय निर्णय सही समय पर लिया है, मगर 10+2 के विद्यार्थियों की परीक्षाएं अति विलंब से लेने की बजाय उनको प्रमोट करने हेतु शिक्षा विभाग व शिक्षा बोर्ड सरकार को उचित प्रस्ताव दें, ताकि उनकी कॉलेज शिक्षा का समय बर्बाद न हो। यह मांग राजकीय प्रशिक्षित कला स्नातक संघ हमीरपुर के अध्यक्ष विजय हीर ने प्रदेश सरकार, शिक्षा विभाग व सरकार से करते हुए आगामी कैबिनेट में इस बारे में स्पष्ट निर्णय लेने की अपील की है।

हीर ने कहा कि प्री-बोर्ड और आंतरिक आकलन के आधार पर प्रमोट करने का फैसला कक्षा 10+2 हेतु भी सही होगा। क्योंकि जून से जुलाई के मध्य परीक्षाएं करवाने पर परिणाम आने में और अधिक समय लगेगा, जिससे आधा शैक्षिक सत्र का समय उसी परीक्षा में लग जाएगा, जिसका प्री-बोर्ड आयोजन मार्च, 2021 में हो चुका है। मैरिट निर्धारण हेतु परीक्षा हालात सामान्य होने पर ली जा सकती है, जिसमें इच्छुक विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। इसके अलावा उपचारात्मक शिक्षण का कार्य अप्रैल माह में काफी हद तक हो चुका है और अब अगली कक्षा का पाठ्यक्रम पढ़ाने पर हर घर पाठशाला में काम शुरू होना चाहिए।

अन्यथा इस सत्र की पढ़ाई का समय भी प्रभावित होगा। ऐसे में उपचारात्मक शिक्षण का एंडलाईन सर्वे शीघ्र किया जाना चाहिए, ताकि गत सत्र की दोहराई के चक्कर में इस सत्र की पढ़ाई बाधित न हो। हीर ने सर्व शिक्षा अभियान निदेशक से अपील की है कि टीएलएम ग्रांट की जगह शिक्षकों के लिए डाटा पैक देने की योजना लागू की जाए और बच्चों के तनाव हटाने हेतु रोचक सामग्री पोस्ट की जाए और उनको शारीरिक व्यायाम, योग हेतु भी असाईंमेंट दी जाए।