कर्फ्यू और धारा-144 पर गर्माई राजनीति : सीएम बोले- पूरा लॉकडाउन करना आज की स्थिति में न्यायोचित नहीं, राठौर का जवाब- जब धारा-144 लागू तो बसों में कैसे बैठेंगी 50 फीसदी सवारियां

उज्जवल हिमाचल । शिमला

हिमाचल में कर्फ्यू को लेकर एक बार फिर से राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हिमाचल प्रदेश में सरकार ने वीरवार रात्रि से कोरोना कफ्र्यू व धारा 144 लगाने का निर्णय लिया है। कांग्रेस ने इस निर्णय को विरोधाभासपूर्ण बताया है। कांग्रेस ने गरीब मजदूर वर्ग के लिए राहत पैकेज देने की मांग की है। उधर, इस पर सीएम जयराम ठाकुर ने जबाव देते हुए कहा कि पूर्ण लॉकडाउन से गरीब व मध्यम वर्ग को भारी नुकसान होता है। ऐसे में पूरा लॉकडाउन करना आज की स्थिति में न्यायोचित नही है। सर्वदलीय बैठक में सभी की राय ली गई थी उसके बाद ही निर्णय लिए गए हैं। ऐसी स्थिति में कांग्रेस को राजनीतिक भाषा का प्रयोग नही करना चाहिए। प्रदेश में सर्वाधिक संक्रमण व मृत्यु दर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग देरी से हॉस्पिटल जा रहे हैं जिस कारण स्थितियां बिगड़ रही है।

इससे पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि सरकार ने कोरोना कफ्र्यू लगाने का निर्णय लिया है साथ ही धारा 144 भी लगाई जाएगी। अंतरराज्यीय बसे 50 प्रतिशत सवारियों के साथ चलेगी यह विरोधाभास वाला निर्णय है। कफ्र्यू में किसी को बाहर घूमने की इजाजत नहीं होती। धारा 144 में 5 से ज्यादा लोग इकठे नही हो सकते। सरकार के ये निर्णय विरोधाभासपूर्ण है। सरकार को कोरोना कफ्र्यू की शब्दावली में सुधार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना कफ्र्यू के चलते सरकार को गरीब मजदूर वर्ग के लिए पैकेज देना चाहिए। सरकार को प्रदेश को प्रयोगशाला नही बनाना चाहिए बल्कि स्पष्ट निर्णय लेकर लोगों की जान बचानी चाहिए।

उधर- मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने करोना कफ्र्यू को लेकर इंतजाम दुरुस्त करने के लिए जिला के उपायुक्तों व एसपी के साथ वर्चुअल बैठक की है जिसमे फीडबैक लिया व सख्ती से नियमों को लागू करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने आपदा की स्थिति में कांग्रेस को राजनीति करने से परहेज करने की भी सलाह दी है।मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड को लेकर डीसी एसपी व अन्य अधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग की। कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते आज रात से कोरोना कफ्र्यू लागू किया जाएगा जिसको लेकर अधिकारियों से फीडबैक लिया है और नियमो को सख्ती से लागू करने को कहा है।