सरकार स्कूल खाेलने से 15 दिन पहले करें सूचित : संघ

अनुराग ठाकुर। नगरोटा सूरियां

उद्योग, निजी चिकित्सा व निजी शिक्षा क्षेत्र संगठनों से आज वीडियो कॉन्फ्रेंस से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सीधा संवाद कर सुझाव मांगे। निजी शिक्षा क्षेत्र की ओर से निजी स्कूल सीबीएसई संघ के अध्यक्ष गुलशन कुमार ने प्रतिनिधित्व किया। गुलशन कुमार ने सुझाव दिया कि स्कूल जब भी खुलें, तो निजी स्कूलों को 15 दिन पहले सूचित कर दिया जाए, ताकि बच्चों को लाने और ले जाने वाली बसों की समय रहते मेंटिनेंस की जा सके।

वहीं, उन्हाेंने कहा कि स्कूल खुलने से पहले स्कूल टीचरों को सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने की सरकार की ओर से गाइड लाइन की ट्रेनिंग दी जाए। गुलशन कुमार ने स्कूलों को फीस लेने के फैसले के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। मुख्यमंत्री ने इन सुझावों का स्वागत किय।