कीटनाशक दवाइयां मुहैया करवाए सरकार : सुरेश पठानिया

विनय महाजन। नूरपुर

मक्की की फसल को गत वर्ष जहां बंदरों व बेसहारा पशुओं द्वारा क्षति पहुंचाई गई तो इस बार इस फसल को पहले ही एक कीट द्वारा अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया गया है जिसके चलते नूरपुर क्षेत्र में मक्की उत्पादन किसान के जो कि पूरे क्षेत्र में 12000 हेक्टेयर भूमि पर मक्की की कृषि करते हैं भारी संकट का सामना कर रहे हैं।

भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष सुरेश पठानिया ने सरकार से इस संबंध में उचित पग उठाने की मांग की है। उन्होंने संबंधित विभागों से आग्रह किया है कि मक्की उत्पादन किसानों को इस संबंध में उचित मार्गदर्शन व कीटनाशक दवाइयां मुहैया करवाए। कृषि विभाग के उप निदेशक राहुल कटोच का कहना है कि विभाग ने अपने फील्ड स्टाफ को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।