सरसों तेल और पेट्रोल के दाम घटाए सरकार, सिलेंडर भी करें सस्ता : राकेश चौधरी

उज्जवल हिमाचल। श्री चामुंडाजी

समाजसेवी राकेश चौधरी ने महंगाई के मसले पर प्रदेश सरकार से शीघ्र दखल देकर जनता को राहत देने की मांग उठाई है। हाल ही में सरकार ने करीब 103 रुपए प्रतिलीटर मिलने वाले सरसों के तेल में 57 रुपए की वृद्धि की थी। अब सरकार ने तेल के दामों में सिर्फ दो रुपए की कमी की है। राकेश चौधरी ने कहा कि यह जनता से मजाक है। शनिवार को चौधरी से इस मसले पर कई लोगों ने मीटिंग की। इस दौराना कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए धर्मशाला हलके के कई लोग उनसे सीधे मिले, जबकि दर्जनों लोग फोन या अन्य वर्चुअल माध्यम से जुड़े।

इस दौरान सभी ने एक स्वर में सरसों तेल की भारी कीमतों पर रोष जताया, वहीं कइयों ने पेट्रोल के दाम सौ रुपए व रसोई गैस दाम भी भारी बढऩे पर अपना आक्रोश प्रकट किया। इस पर चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार को सरसों तेल, पेट्रोल व अन्य खाद्य वस्तुओं के दाम कम करने चाहिएं। इस अवसर पर संसार चंद, रवि कुमार, प्रीतम,उमेश दीक्षित, घनश्याम गुलेरिया,ओंकार चंद, देवराज , रविंद्र कुमार, सतीश चौधरी आदि ने भी बढ़ती महंगाई को कम करने की मांग उठाई है।

  • खेतों में बराबर पानी मुहैया करवाएं

चौधरी ने राजस्व विभाग और जिला प्रशासन से गुहार लगाई कि बरसात में खेतों में बारी बारी पानी का इंतजाम करवाया जाए। इन दिनों धान की पनीरी रोपने का दौर है। इस समय पानी के लिए गांवों में विवाद होते हैं। इसमें प्रशासन को दखल देते हुए खेतों में सिंचाई का एक सिस्टम तैयार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोग लगातार मांग कर रहे हैं कि कूहलों की दशा को सुधारा जाए। धर्मशाला हलके में कई कूहलें खराब हो गई हैं। इस दिशा चैकडैम आदि बनाकर किसानों को राहत दी जानी चाहिए।

  • पर्यटकों को संभाले सरकार

चौधरी ने कहा कि इन दिनों हिमाचल में पर्यटक सीजन चल रहा है। बाहरी राज्यों से हजारों सैलानी वीकेंड और अन्य दिनों में प्रदेश में आ रहे हैं। सरकार को चाहिए कि जगह जगह पर्यटक सूचना केंद्र स्थापित किए जाएं, ताकि पर्यटकों को पता चल सके कि कहां पर्यटक स्थल पैक हैं और कहां उन्हें जाना चाहिए। बरसात के दिनों में पर्यटक खड्डों में घुस जाते हैं। कई बार सही जानकारी न होने से वे बाढ़ में फंसते हैं। ऐसे में खडडों का नियमित निरीक्षण होना चाहिए।