चमन लाल शर्मा की जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन

एसके शर्मा। हमीरपुर

चमन सेवा संस्थान द्वारा स्वर्गीय एडवोकेट चमन लाल शर्मा की जयंती पर चमन आईटीआई वीहड़ू में श्रद्धांजली समारोह व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में 49 स्वयंसेवियों द्वारा रक्तदान किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्यातिथि सुप्रसिद्ध समाजसेवी पंडित दीनानाथ द्वारा ज्योति प्रज्जवलित करके की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सकरोह ग्राम पंचायत प्रधान सरिता कुमारी ने की। चमन सेवा संस्थान के अध्यक्ष एवं कृषि एंव ग्रामीण विकास वैंक के चेयरमैन एडवोकेट कमल नयन ने मुख्यतिथियों को सम्मानित किया।

चमन सेवा संस्थान के अध्यक्ष कमल नयन ने कहा कि शिविर का आयोजन अखिल भारतीय बिधार्थी परिषद के पूर्ण कालिक कार्यकर्ता व विभाग सगंठन मंत्री रहे चमन लाल शर्मा की 41वीं वर्षगांठ पर चमन आईटीआई बीहडू (बिझड़ी) रक्तदान शिविर किया गया। उन्होंने कहा कि चमन लाल बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे और हमेशा समाज व युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत के नाते काम करते रहे उस समय की प्रदेश की युवा पीढ़ी विद्यार्थी परिषद के उत्थान में पूरे प्रदेश में किए गए उनके सराहनीय योगदान को आज भी भुला नही सकती। विगत छह वर्षो से चमन सेवा संस्थान विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन कर रहा है।

गरीब बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाना, युवक मंडलों महिला मंडलों व पंचायत प्रतिनिधियों को समय-समय पर जागरूक करना इत्यादि गतवर्ष करोना महामारी के कारण रक्तदान शिविर व अन्य गतिविधियों को न कर पाए थे। कोराना महामारी के समय में भी फ्रंट लाईन वर्कर व स्वास्थय कर्मियों को मास्क सैनेटाईजर व फेस शील्ड वितरित किए गए थे।

कोरोना महामारी के चलते प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करते करते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में पूर्व बीडीसी मेहर सिंह, सकरोह पंचायत उप्रधान कुलदीप सिंह, भाजपा औद्यौगिक प्रकोष्ठ संयोजक प्रदीप गर्ग व न्यासी बाबा बालक नाथ सोमदत, संजीव लखनपाल, पींकु शर्मा, अजय शर्मा, सुनील शर्मा, बिजय कुमार, सुरेंद्र शर्मा तरसेम, राजकुमार, संजीव पठाानिया, सुशील शर्मा व देशराज इत्यादि ने रक्तदान शिविर में सहयोग किया।