किसानों के हित में तीन काले कानूनों को वापस ले सरकार

अजीत वर्मा। जयसिंपुर
किसान आंदोलन के पक्ष में अपना ब्यान जारी करते हुए किसान कांग्रेस कांगड़ा के प्रवक्ता सुशील कौल ने सरकार से मांग की है कि अन्नदाता हड्डियों को गला देने वाली कंपकंपाती सर्दी में अपने हक की लड़ाई के लिए पिछले 70 दिन से सड़क पर बैठे हैं एवं संपूर्ण भारत वर्ष किसानों के हक की इस लड़ाई में उनके साथ खड़ा दिख रहा है, लेकिन सत्ता के नशे में चूर भारत सरकार देश के अन्नदाता को सड़कों पर मरने के लिए मजबूर कर रही है। भारत सरकार की किसानों के प्रति बर्बरता इतिहास के काले पन्नों में दर्ज की जाएगी। भारत सरकार किसानों पर कभी वाटर कैनन के द्वारा हमला करती है तो कभी सड़कों पर कीलें और सरिए गाड़ कर अपनी दया हीनता का परिचय दे रही है हम सरकार से प्रश्न करनाय चाहते हैं कि इस प्रकार की बर्बरता किसके प्रति कर रही है। एक ऐसे मुखिया के प्रति जिन्होंने कोरोना जैसी आपदा के समय भी हमारे देश को भूखे सोने नहीं दिया उनके प्रति ऐसी दया हीनता सरकार से गुहार लगाते हैं कि शीघ्र अति शीघ्र किसानों के प्रति तीन काले कानून को वापस लिया जाए।