कल्याण जग्गी अंतरराष्ट्रीय श्रेष्ठ व्यंग्यकार सूची में दोबारा

परवीन मिश्रा। जयसिंहपुर

देश के सुप्रतिष्ठित संस्थान इंडिया नेटबुक्स ने 21वीं सदी के अंतरराष्ट्रीय श्रेष्ठ 251 व्यंग्यकारों की रचनाओं का एक वृहद संकलन निकाला है, जिसके निदेशक डाॅ संजीव कुमार है। इस संचयन में देश-विदेश के श्रेष्ठ 251 व्यंग्यकारों की सर्वश्रेष्ठ रचनाओं को संकलित किया गया है। इस किताब का संपादन देश के सुप्रसिद्ध साहित्यकार एवं व्यंग्यकार डा लालित्य ललित और डॉ राजेश ने किया है। इस संचयन में विश्व हिंदी सचिवालय मारीशस द्वारा आयोजित व्यंग्य प्रतियोगिता के प्रथम पुरस्कार प्राप्त लेखकों की व्यंग्य रचनाएं भी शामिल हैं। इसके अलावा आस्ट्रेलिया, अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, न्यूजीलैंड, कनाडा, नेपाल, दुबई व कनाडा के लेखकों की व्यंग्य रचनाएं शामिल हैं।

वहीं, पर देश के अनेक सुविख्यात लेखकों की कलम से निकली रचनाएं भी इस संचयन की शोभा बनी है। हिमाचल प्रदेश से दस लेखकों क्रमश सुदर्शन वशिष्ठ, सूरत ठाकुर, कल्याण जग्गी, अजय पाराशर, अनन्त आलोक, कृष्ण चन्द्र महादेविया, गंगा राम राजी, प्रदीप बहुगुणा, प्रदीप शर्मा ,अशोक गौतम की व्यंग्य रचनाएं शामिल हैं। वहीं पर कल्याण जग्गी ने अंतराष्ट्रीय संचयन में लगातार दूसरी दफा अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर व्यंग्य जगत में अपनी पहचान बनाई है। इससे पूर्व बर्ष 2020 मे प्रलेक प्रकाशन समूह द्वारा घोषित 21वीं सदी के अंतरराष्ट्रीय श्रेष्ठ 131 व्यंग्यकारों की सूची में भी कल्याण जग्गी शामिल हो चुके हैं।

कल्याण जग्गी जयसिंहपुर उपमंडल हलेड़ गांव के निवासी हैं तथा वर्तमान में विकास खंड भवारना में कनिष्ठ अभियंता के रूप में अपनी सेवाएं दे रहें हैं। कल्याण जग्गी रचना साहित्य एवं कला मंच पालमपुर के सचिव पद पर हैं। इससे पूर्व कहानी तथा काव्य के अनेक संकलनों में इनकी रचनाएं छप चुकी हैं। कल्याण जग्गी की रचना ‘अथ चैनल कथा’ में मीडिया की वर्तमान कार्यप्रणाली पर व्यंग्य की छुरी चलाई है। शीघ्र ही यह पुस्तक अमेजन और फ्लिपकार्ड पर भी पाठकों के लिए उपलब्ध होगी।