बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों की मांग, पोस्ट कोड 870 भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करे सरकार

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

बेरोजगारों शारीरिक शिक्षक अध्यक्ष संदीप घई ने एक मीटिंग के दौरान संदीप घई ने प्रजेश सरकार से यह मांग की है कि बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को वेचवाईज और कमीशन से जल्द शुरू करें। उन्होंने कहा कि कुछ मुट्ठी भर लोग जोकि आरएंडपी रूल में नहीं आते हैं। उन्होंने पोस्ट कोड 870 भर्ती प्रक्रिया पर कोर्ट के द्वारा स्टे लगा रखा हुआ है।

संदीप घई ने कहा कि सरकार के ध्यान में लाना चाहता हूं कि सीपीएड बाले एक बार पहले भी कोर्ट में ऐसी याचिका दायर कर चुके हैं और कोर्ट से उन्हें मुंह की खानी पड़ी थी कोर्ट ने उनको अपनी शैक्षणिक योग्यता को पूरा करने का हवाला दिया था। मगर इतना अंतराल बीत जाने के बाद भी वह अपनी शैक्षणिक योग्यता पूरी नहीं कर सके जबकि सीपीएड वाले रूल्स फॉलो नहीं करते हैं। उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि कुछ मुट्ठी भर लोगों की वजह से 20 25 हजार बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों के साथ खिलवाड़ ना किया जाए।

घई ने कहा कि कई लोगों की आयु 45 पार हो रही है और हो चुकी हैं। अगर ऐसा हो गया तो कई लोग कमीशन देने से वंचित रह जाएंगे। उन्होंने माननीय कोर्ट और सरकार से आग्रह किया है की आने वाली 27 तारीख को इस विषय पर अंतिम फैसला ले ताकि बेरोजगार बीपीई बीपीएड और एंपीएड शिक्षकों को राहत मिल सके। इस मौके पर बेरोजगार शारीरिक सदस्य सुनील, संजीव, अशोक, देशराज, अरुण, अनूप, विपिन, नरेश राणा, यशपाल, विशाल, अविनाश और सूरज सहित सैकड़ों बेरोजगार शारीरिक शिक्षक नगर परिषद मैदान कांगड़ा में इकट्ठे हुए।