राज्यपाल ने लगाई दुर्गा पूजा दरबार में हाजरी, मां कालरात्रि का लिया आशीर्वाद

उज्ज्वल हिमाचल। बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने बिलासपुर में नवरात्रि के अवसर पर चल रहे दुर्गा पूजा उत्सव 2023 में भाग लिया। राज्यपाल शिमला से विशेष रूप मां दुर्गा की सांध्यकालीन आरती में भाग लेने पहुंचे। नगर अराध्य देव बाबा नाहर सिंह मंदिर पहुंचने पर पुजारी वर्ग ने उनका स्वागत किया।उन्होंने नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा अर्चना की और अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना की।

यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री ने शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में 76-57 करोड़ के उद्घाटन व शिलान्यास किए

इस अवसर पर दुर्गा पूजा समिति की संस्थापिका डॉक्टर मल्लिका नड्डा ने उन्हें मां दुर्गा की चुनरी ओढ़ा कर और दुर्गा पूजा समिति की और से एक स्मृति चिन्ह भेंट किया। राज्यपाल ने दुर्गा पूजा समिति का इस सौभाग्य के लिए आभार व्यक्त किया। राज्यपाल को उत्तर क्षेत्रीय सांस्कृतिक दल द्वारा भगवान श्री कृष्ण के आशीर्वाद स्वरूप स्मृति प्रतीक से सम्मानित किया। इस अवसर उनके साथ बिलासपुर के विधायक त्रिलोक जंबाल, विधायक जेआर कटवाल, पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग, जिला प्रशासन के सभी अधिकारी भी उपस्थित रहे।

संवाददाताः सुरेंद्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें