10 अप्रैल को राज्यपाल माधव योगाश्रम के निर्माण कार्य का करेंगें शुभारंभ

अमरप्रीत सिंह पुंज। सोलन

हिमाचल शिक्षा समिति द्वारा चलाये जा रहे  “माधव सृष्टि परिसर” अश्वनी खड गण की सेर सोलन में 10 अप्रैल रविवार को राज्यपाल 6 करोड़ की लागत से बनने वाले “माधव योगाश्रम” का भूमिपूजन कर निर्माण कार्य का शुभारम्भ करेंगे।

यह जानकारी योग भारती हिमाचल के संस्थापक श्रीनिवास मूर्ति, ने पत्राकार वार्ता के दौरान दी  उन्होंने बताया कि वैसे तो दो साल पहले पूर्व राज्यपाल द्वारा इसका भूमिपूजन किया गया था लेकिन कोरोना की विकट परिस्थितियों के कारण निर्माण कार्य में विलम्ब हो गया ।

आने वाले तीन वर्षों में यह तीन मंजिला विशाल योगाश्रम बनकर तैयार हो जाएगा जिसमें 60 से 70 लोगों के ठहरने की सुविधा के साथ-साथ ध्यान कक्ष, योग भवन का निर्माण किया जाएगा ।

उन्होंने बताया कि केन्द्र में प्राचीन भारतीय चिकित्सा पद्धतियों को पुनर्स्थापित करने के उद्देश्य से योग, प्राणायाम, मुद्रा, एक्यूप्रेशर, न्यूरोथेरेपी, अष्टांगयोग, एक्यूपंक्चर, पंचभूत चिकित्सा, पंचकर्म आदि का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा ।

मूर्ति ने कहा कि अभी तक सेन्ट्रल विश्वविद्यालय कांगड़ा तथा नौणी विश्वविद्यालय सोलन के साथ योग की ट्रेनिंग देने के लिए करारनामा हो चुका है तथा बहुत जल्द कई अन्य केन्द्रों के साथ भी एमओयू हस्ताक्षर होने जा रहा है ।