NSUI हमीरपुर ने सरकार से उठाई छात्रों को प्रोमोट करने की मांग

सुमित राठाैर। हमीरपुर

एनएसयूआई हमीरपुर पूरे प्रदेश में प्रोमोट स्टूडेंट सेफ फ्यूचर नारे के साथ छात्रों को प्रोमोट करने की मांग लगातार सरकार के समक्ष उठा रहे हैं, लेकिन प्रदेश सरकार इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है।एनएसयूआई लगातार छात्रों को प्रोमोट करने के उद्देश्य से कभी कॉलेज प्राचार्य, तो कभी उपायुक्त के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेज रही है, लेकिन सरकार खुद ही छात्रों के भविष्य को लेकर अभी तक सही कदम नही उठा पाई है।

सरकार कभी 15 जुलाई से कॉलेज छात्रों की परीक्षा कलेक्ट करने की बात करती है, तो कभी अगस्त के फर्स्ट वीक में परीक्षा का आयोजन करने को कह रही है। ऐसे में जो छात्र फाइनल ईयर के बाद आगे की तैयारी करना चाहते हैं, वो कैसे अपनी आगे कीपढ़ाई पूरी कर पाएंगे।

एनएसयूआई प्रदेश सरकार से मांग करती है कि छात्रों के भविष्य को देखते हुए उन्हें जल्द से जल्द प्रमोट किया जाए अगर ऐसा नहीं होता है तो एनएसयूआई सड़क से लेकर न्यायालय तक छात्रों के हक के लिए लड़ेंगे यही नहीं जरूरत पड़ी तो सरकार के अड़ियल रवैया के खिलाफ शिक्षा मंत्री मुख्यमंत्री और एचपीयू के वाइस चांसलर के पुतले तकरीर जलाए जाएंगे।