हरिपुर में सांसद खेल महाकुंभ का भव्य आगाज

हजारों युवाओं के बीच मंत्री कंवर ने हरिपुर में किया अनुराग के सांसद खेल महाकुंभ शुभारंभ

उज्जवल हिमाचल। देहरा

देश के खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की अतुल्य पहल सांसद खेल महाकुंभ-2, का देहरा विधानसभा के लिए पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने देहरा के पूर्व विधायक रविंदर रवि की उपस्थिति में हरिपुर के ऐतिहासिक मैदान में आज भव्य शुभारंभ किया। हरिपुर व ढलियारा के महाविद्यालय की छात्राओं के शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उद्वघाटन समारोह में आए लोगों को हिमाचली संस्कृति से परिचय करबाते हुए खूब मनोरंज किया। उपस्थित लोगों व युवाओं को संबोधित करते हुए मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि हमारे खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की युवाओं के लिए यह एक बहुत ही फायदेमंद पहल है तथा वह अनुराग से अगली बार इसमें योगा भी जोड़ी जाए की अपील करेंगे।

यह भी देखें : हिमाचल में सवर्ण आयोग के गठन का एससी, एसटी, ओबीसी मोर्चा ने किया विरोध…

इसके बाद देहरा के पूर्व विधायक रविंदर रवि ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग की यह पहल युवाओं को नशे से दूर रखेंगी तथा इसके आयोजन हरिपुर, देहरा व ढलियारा सहित पूरे देहरा विधानसभा क्षेत्र में किया जाएग। सांसद खेल महाकुंभ के उद्वघाटन समारोह के बाद जानकारी देते हुए भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व आयोजन समिति के सह संयोजक डॉ सुकृत सागर ने कहा कि प्रदेश के पंचतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर बतौर ने मुख्यातिथि देहरा के पूर्व विधायक व भाजपा के वरिष्ठ नेता वशिष्ठ अतिथि रविंदर रवि की उपस्थिति में उद्वघाटन किया।

डॉ सुकृत ने कहा कि देश के खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की इस अतुल्य पहल का अनुकरण अब पूरे देश में हो रहा है, जो कि प्रदेश के लिए गर्व का विषय। उन्होंने बताया कि सांसद खेल महाकुंभ की शुरुआत आज हरिपुर में फुटबॉल के मैच से की गई। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष संजीव शर्मा, संसदीय संयोजक तेज प्रकाश चोपड़ा, मंडल देहरा के आयोजन समिति के संयोजक जगदीप ढडवाल, माहामंत्री अभिषेक पाधा मंडलाध्यक्ष निर्मल सिंह, महामंत्री रंजीत गुलेरिया, रमेश चौधरी, केंद्रीय मंत्री के कार्यालय से अनुपम लखनपाल, जिला कार्यकारिणी सदस्य अतुल महाजन, मंडल सचिव परवीन कुमार, विजेंदर गुलेरिया, ग्राम केंद्र प्रमुख संदीप शर्मा, योगेश रैना, नरेंद्र रैना, दिनेश सिहोता, शिव गुलेरिया, गुगली देवी व कमलेश कुमार आदि मजूद रहे।