महाविद्यालय प्रांगण में मनाया नेशनल मैथमेटिक्स-डे

एमसी शर्मा। नादौन

सिद्धार्थ राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय नादौन में गणित विभाग के द्वारा श्रीनिवासा रामानुजन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बुधबार को महाविद्यालय प्रांगण में नेशनल मैथमेटिक्स डे मनाया गया। इस उपलक्ष्य पर बीएससी प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा श्रीनिवासा रामानुजन की उपलब्धियों का व्याख्यान किया। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार गौतम थे।

उन्होंने अपने संबोधन में श्रीनिवासा रामानुजन के जीवन पर प्रकाश डाला और बताया की श्रीनिवासा रामानुजन ने अपने 32 वर्ष के जीवनकाल में गणित के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया है। उनके द्वारा लिखे कुछ प्रश्न आज भी शोध के विषय बने हुए हैं। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रो. रविंद्र पाल, प्रो. बीके जुनेजा, प्रो. नितिका, प्रो. सुदेश जम्वाल, डॉ. नरेंद्र, प्रो. रविकांत, डॉ. अमृत लाल व डॉ. नवीन उपस्थित रहे। गणित विभाग के अध्यक्ष प्रो. कल्पना चड्डा और डॉ. सुनील कुमार शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया।