मंडी में देव दीपावली की भव्य तैयारियां शुरू, जानिए इस बार की देव दीपावली क्यों है खास

उज्ज्वल हिमाचल। मंडी

छोटी काशी मंडी में पहली बार भगवान शिव की नगरी काशी की तर्ज पर डुगलीघाट में देव दीपावली का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी बाबा भूतनाथ के महंत देवानंद सरस्वती ने दी। उन्होंने कहा कि एक बार कार्तिक महीने की पूर्णिमा तिथि को भगवान शिव ने त्रिपुरासुर नामक राक्षस का वध किया था।

राक्षस के आतंक का जब अंत हुआ उसके बाद सभी देवता गण इस दिन काशी में अनेक दीपक जलाकर उत्सव मनाया था इसी कारण से हर वर्ष कार्तिक की पूर्णिमा तिथि पर और दीपावली के 15 दिन बाद देव दीपावली का पर्व मनाया जाता है। छोटी काशी के डुगलीघाट में 26 नंवबर को यह पर्व मनाया जाएगा। इसके साथ ही पिछले डेढ़ वर्षो से दुगलीघाट में ब्यास आरती का आयोजन किया जा रहा हैं।

यह भी पढ़ेंः शिल्प मेले में अपनी ओर सबका ध्यान खींच रही किन्नौरी शॉल

उन्होंने कहा कि देव दीपावली को लेकर धार्मिक मान्यता है कि इस दिन पवित्र नदियों में स्नान तथा दान पुण्य करने और दीपदान करने से कई तरह के फलों की प्राप्ति होती है। इस दिन लोग पवित्र नदियों में डुबकी लगाते हैं उसके बाद दीपदान करते हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट मंडी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें