शिल्प मेले में अपनी ओर सबका ध्यान खींच रही किन्नौरी शॉल

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

राजधानी के रिज मैदान पर लगे कला एवं शिल्प मेले में हिमाचल के पारंपरिक कला एवं शिल्प को प्रदर्शित किया गया है। मेले में किन्नौरी सॉल आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। 80 हजार की किन्नौरी शॉल सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही है। किनौरी शॉल पर महाभारत काल से जुड़ी थीम पर भी डिजाइन किया गया है जिसमे किन्नौर में विवाह में खास महत्व है।

किन्नौरी शॉल बनाने वाले कारीगर नरेश कुमार ने बताया कि एक पूरी शॉल को हाथ से कढाई करके बनाने में पांच माह का समय लग जाता है। इसकी कीमत अस्सी हजार है। किन्नौरी शॉल का इस्तेमाल अधिकतर किन्नौरी लोग ही करते हैं। इसके अलावा शो रूम प्रदर्शनी के लिए भी ये शॉल बाहर जाती हैं। उन्होंने बताया कि इस किन्नौरी शॉल पर उकेरी गई कला का संबंध महाभारत काल से हैं।

यह भी पढ़ेंः कृषि विश्वविद्यालय के आठ शोधार्थी फिलीपींस में उन्नत प्रशिक्षण को रवाना

इसके अलावा चंबा रूमाल प्रदर्शनी में आकर्षण का केंद्र बना हुआ। इसकी कीमत 250 रुपये से शुरू होकर पचास हजार रुपये तक है। हिमाचल राज्य संग्रहालय और भाषा एवं संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित इस मेले में लगाए 25 स्टॉलों में प्रदेशभर से आए शिल्पकारों ने उत्पादों को प्रदर्शित किया है। है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें