जीएस बाली ने बोह आपदा की चपेट में आए घायलों का जाना हाल, दी आर्थिक मदद

पीजीआई में भर्ती पांच साल की बच्ची के इलाज का खर्चा उठाएंगे पूर्व मंत्री

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर

पूर्व मंत्री जीएस बाली ने बोह हादसे में घायल लोगों का हाल जाना। वह उनसे मिलने शाहपुर अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने लोगो का कुशल क्षेम जाना व फोरी राहत के तौर पर 5000- 5000 की मदद दी। साथ ही उनके इलाज के सिटी स्कैन व एक्सरे का खर्च उठाने की बात भी कही। बाली ने 5 साल की बच्ची जिसे पीजीआई रैफर किया गया है उसके इलाज का खर्च उठाने की भी बात कही। बोह में हुए लैंडस्लाइड हादसे में 5 लोगो को जीवित बचा लिया गया हैं, जिन्हें हल्की चोटें आई थी उनका इलाज शाहपुर अस्पताल में चल रहा था जिसमे से एक पुरुष को टांडा अस्पताल रेफर किया गया और एक बच्ची को पीजीआई में भेजा गया है । वहीं जीएस बाली ने रजोल में भी बारिश से प्रभावित लोगों को 5000 रुपये की आर्थिक सहायता दी।