गुलाब सिंह सर्वसम्मति बने राजपूत सभा सुंदरनगर के प्रधान

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

राजपूत सभा सुंदरनगर की कार्यकारणी के वरिष्ठ शीर्ष पदाधिकारियों और ग्राम पंचायत चांबी क्षेत्र के क्षेत्रिय समुदाय के साथ एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में चांबी ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले गांव चांबी, सुसन, ज्वाला, सकराह, भराड़ी, जंगम बाग व बरछवाड आदि के वरिष्ठ राजपूत समुदाय के लोगों सहित विशेषकर युवाओं ने चांबी में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए किया गया। इस बैठक का आयोजन राजपूत महासभा के प्रदेश महासचिव केएस जम्वाल की अध्यक्षता में हुई तथा जिला मंडी के महासचिव हेम सिंह ठाकुर इस बैठक में विशेष रूप से उपस्थित रहे।

बैठक में सर्वसम्मति से हाल ही में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा तथा केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान द्वारा उच्चतम न्यायालय के जातिगत आरक्षण को लेकर फैसले पर टीका टिप्पणी करने और केंद्र सरकार पर जातिगत आरक्षण से जुड़े सभी प्रकार के मामलों को संविधान के अनुच्छेद 9 के अंतर्गत लाकर न्यायिक प्रणाली से बाहर करने के लिए ब्लैकमेल करने का कड़ा विरोध किया।

केएस जम्वाल ने अपने संबोधन में राजपूत समुदाय तथा सामान्य वर्ग के सभी लोगों विशेषकर युवाओं व महिलाओं को ऐसे नेताओं और राजनीतिक दलों का आने वाले समय में भरपूर विरोध करने का आग्रह किया। उन्होंने अपने सामान्य वर्ग के चुने हुए सांसदों, विधायकों और मंत्रियों से भी विशेष अनुरोध किया कि वे केंद्र सरकार को ऐसे नेताओं के अवांछित दबाव में आकर ऐसा कोई भी अनैतिक निर्णय ना लेने दें।

उन्होंने कहा कि सामान्य वर्ग एकजुट होकर सड़कों पर उतर कर इसका कड़ा विरोध करेगा और आने वाले समय में ऐसे नेताओं तथा उनकी पार्टियों को करारा जवाब देगा। बैठक में राजपूत सभा चांबी का भी गठन किया गया और नई कार्यकारिणी का विधिवत चयन किया गया।

इसमें सर्वसम्मति से गुलाब सिंह ठाकुर को प्रधान, गोविंद प्रसाद वर्मा को उपप्रधान, रविंद्र कुमार राणा को महासचिव, लाल सिंह ठाकुर को कोषाध्यक्ष, गंगा सिंह ठाकुर को मुख्य सलाहकार, देवंती राणा को महिला मोर्चा प्रधान, नंदलाल ठाकुर को युवा मोर्चा प्रधान, भोजराज राणा को युवा मोर्चा उप प्रधान, चमन ठाकुर व महेंद्र सिंह को संगठन सचिव तथा महेश सिंह राणा व रूप सिंह ठाकुर को संयुक्त सचिव चुना गया।

वहीं, बैठक में अन्य वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य नीलम राणा, खुशाल राघवा, महेंद्र सिंह ठाकुर, हर्षवीर सेन, मोतीराम ठाकुर, जयसिंह ठाकुर, मथरा प्रसाद राणा, नरेश कुमार, प्रताप सिंह राणा व दौलत सिंह आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।