भाम्बला के मिलन सिंह अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में‘

छोटे गांव से निकलकर मायानगरी में अपनी पहचान बनाना कम बड़ी बात नहीं

उज्ज्वल हिमाचल। सरकाघाट

कठिन संघर्ष के बाद छोटे पर्दे पर अपनी अलग पहचान बनाने के लिए जिला मंडी के छोटे से गांव भाम्बला के मिलन सिंह राणा स्टार प्लस चैनल पर प्रसारित सीरियल “गुम है किसी के प्यार में” अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे। स्टार प्लस चैनल पर इस सीरियल का प्रसारण हर सोमवार से शनिवार शाम आठ बजे होगा। मिलन सिंह राणा की इस उपलब्धि से उनके परिवार के साथ साथ जिला मंडी सहित पुरे हिमाचल प्रदेश में उत्साह का माहौल है।

उपमंडल सरकाघाट के भाम्बला गाँव के मिलन सिंह राणा को बचपन से एक्टिंग के शौक रहा है। इसी शौक के चलते मुंबई का रुख किया। मिलन सिंह राणा की प्रतिभा को देखते हुए मशहूर निर्देशक जाफर शेख ने उन्हें सबसे पहला ब्रेक दिया और मिलन सिंह राणा ने मायानगरी में अभिनय का श्रीगणेश किया। मिलन सिंह राणा संघर्ष के दिनों को याद करते हुए बताते हैं की पर्दे पर खुद को जिंदा रखने के लिए कुछ न कुछ प्रयास करने होते हैं।

यह है एक फैमिली ड्रामा आधारित सीरियल

सीरियल को परिवार के साथ देखा जा सकता है। यह एक फैमिली ड्रामा आधारित सीरियल है। मिलन सिंह राणा के इस सीरियल का उनके परिवार व दोस्त कईं दिनों से इंतजार कर रहे थे। आखिरकार इंतजार की घड़ियां जल्दी ही खत्म होने जा रही हैं। एक छोटे गांव से निकलकर मायानगरी में अपनी पहचान बनाना कम बड़ी बात नहीं । लेकिन मिलन सिंह राणा को भरोसा था कि कामयाबी का रास्ता भी संघर्ष के बीच से ही निकलेगा।

मुंबई में कई चुनौतियों से सामना करना पड़ा

प्रदीप राणा व माता गायत्री देवी के घर पैदा हुए मिलन सिंह राणा मुंबई पहुंचे तो खुद को स्थापित करने के लिए उनका सामना कई चुनौतियों से हुआ। उन्होंने प्रदेश व जिला के युवाओं से अभिनय की दुनिया में अपना करियर बनाने का आह्वान किया है। मिलन सिंह राणा बताते हैं कि कड़ी मेहनत और अभिनय के दम पर मायानगरी में अपनी अलग पहचान बनाई जा सकती है। उनको परिवार का भरपूर सहयोग मिलता रहा है। मिलन सिंह राणा अभिनय के साथ-साथ डांस, गायकी और कराटे में भी महारत हासिल है। अब मिलन सिंह राणा का अगला लक्ष्य मायानगरी का बड़ा पर्दा है।

संवाददाताः नरेश कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें