सोशल मीडिया पर फिर से पोस्ट डाली…! गरमा दी सियासत

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में लगातार बगावती मुखर हो रहे हैं बीते दिन जहां राजेंद्र राणा ने मंत्री बनने से साफ इंकार किया। वहीं सुधीर शर्मा ने सोशल मीडिया पर फिर से पोस्ट डाल कर सियासत गरमा दी है। सुधीर शर्मा ने लिखा स्वाभिमान से समझौता यानी पहचान का अंत। सुधीर शर्मा के इस पोस्ट के लोग काफी मायने निकाल रहे है। राज्यसभा के लिए वोटिंग होनी है लेकिन सुधीर शर्मा और राजेंद्र राणा अपनी सरकार से नाखुश है।

पूर्व मंत्री व विधायक सुधीर शर्मा से इस पोस्ट को लेकर जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सभी को सोशल मीडिया में आजादी है और जो भी मन में आता है तो वह उसे सोशल मीडिया पर लिख देते हैं इसके मायने कुछ खास नहीं है लेकिन लोग इसके जो मायने निकाल रहे हैं वह उस पर कुछ नहीं बोल सकते। वही सुधीर शर्मा ने फिर से मंत्री बनने से साफ इंकार कर दिया।

उन्होंने कहा कि जैसे हालात बन रहे हैं उसमें मंत्री बनना ठीक नहीं है और वह पहले भी मंत्री बन चुके हैं ऐसे में किसी और विधायक को कांग्रेस मंत्री बनाए। अभी 4 साल का कार्यकाल है लेकिन में अब मंत्री बनने के इच्छुक नहीं है। हालांकि सुधीर शर्मा ने कहा कि राज्यसभा को लेकर कल वोटिंग होनी है और कांग्रेस के पास बहुमत है ऐसे में कांग्रेस को घबराने की जरूरत नही है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें