गुरुद्वारा सिंह सभा ने धूमधाम से मनाया गुरु नानक प्रकाश पर्व

तलविंदर सिंह। बनीखेत

गुरुद्वारा सिंह सभा डलहौजी में गुरु नानक प्रकाश पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। प्रकाश पर्व से पहले प्रभात फेरीया निकाली गई व लोकल कीर्तन जत्था द्वारा शबद गायन करके लोगों को निहाल किया गया। भोग के उपरांत गुरु का अटूट लंगर भी बरताया गया। गुरुद्वारा के अध्यक्ष परमजीत सिंह ने बताया कि गुरु नानकजी ने उस समय समाज में फैली कुरीतियां और धार्मिक अंधविश्वास को मिटाने के लिए देश और विदेश में जाकर सच्चाई व ज्ञान मनुष्य के लिए समाज सुधार का महत्वपूर्ण कार्य किया।

उन्होंने कहा कि गुरु नानकजी ने लोगों को समझाया कि सारा संसार एक परमेश्वर का है और हम सब परमात्मा की एक ही संतान हैं और ऊंच-नीच वर्ण जाति का भेदभाव का अभिमान अपने मन में रखना अमानवीय अधर्म है। इसलिए हमें अपनी ने कमाई में से जरूरतमंदों की सहायता करनी चाहिए। गुरु नानकजी ने लंगर की प्रथा को चलाकर यह सिद्ध कर दिया कि सामूहिक तौर पर एक साथ मिलजुल कर बैठना एक पंक्ति में खाना, जिससे कि ऊंच नीच जाति और गरीब हीन भावना न रहे। इसीलिए आज भी गुरु सिखों द्वारा यह प्रथा चलाई जा रही है।