लंग्स में निमोनिया के चलते हुआ कोरोना, मौत

एसके शर्मा। हमीरपुर
बड़सर उपमंडल में बड़ा कोरोना का खतरा 70 वर्षीय भकरेडी की रहने वाले व्यक्ति की नेरचौक मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। सोमवार के दिन नेरचौक मेडिकल कॉलेज में बड़सर के भकरेडी गांव के एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई। बड़सर बीएम्ओ नरेश कुमार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भकरे डी की रहने वाले एक व्यक्ति की जो कि भकरेडी के ही नजदीक एक प्राइवेट नर्सिंग होम में अपना इलाज करवा रहा था। जब उसकी तबीयत बिगड़ी तब उसको प्राइवेट नर्सिंग होम वालों ने सरकारी हॉस्पिटल बड़सर भेज दिया। जब उसके वहां पर चेकअप किया गया, तो स्थिति काफी क्रिटिकल थी। वहां से उसको भोटा रेफर किया गया। भोटा से हमीरपुर हमीरपुर से उसको नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया जहां पर उसकी मृत्यु हो गई। बड़सर बीएमओ नरेश कुमार का कहना है कि इस बारे में प्राइवेट नर्सिंग होम से इंक्वायरी की जाएगी कि समय रहते क्यों नहीं उस करोना पीडि़त व्यक्ति को रेफर किया गया। जब स्थिति बिगड़ गई तब ही क्यों रेफर किया गया।

उन्होंने बताया कि बड़सर की ही समैला पंचायत पंचायत से आज लगभग 50 के लगभग सैंपल लिए गए जहां पर पहले भी 10 लोग पॉजिटिव पाए गए थे। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि कोरॉना को हल्के में न लें। जब भी टीम स्वास्थ्य विभाग की गांव में या पंचायतों में टेस्ट लेने जाती है तो आधे ही लोग अपना टेस्ट करवाने पहुंच रहे हैं। हमारा काम लोगों की जिंदगी को बचाना है अगर लोग लापरवाही बरतेंगे तो खुद को ही मुसीबत में डालेंगे।