ढसोली के युवाओं की पहली पसंद, प्रधान पद के प्रत्याशी हों रशपाल सिंह सोनू

अरुण पठानिया। देहरी
जिला कांगड़ा की तहसील ज्वाली की ग्राम पंचायत ढसोली में प्रधान पद प्रत्याशी के लिए युवा वर्ग में चुनावों से पहले ही एक युवा चेहरे के नाम पर मुहर लगा दी है। जैसे-जैसे पंचायती राज चुनाव नजदीक आ रहे हैं । वैसे वैसे चुनावों की गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं तथा इस बार देखने में भी आ रहा है कि अधिकतर युवा वर्ग पंचायती राज चुनावों में भाग लेने जा रहा है। इसी के चलते ग्राम पंचायत ढसोली के युवाओं ने भी निर्णय लिया है कि पंचायत में एक पढ़े-लिखे और काम करवाने वाले युवा को मौका देना चाहिए। जिसके लिए रशपाल सिंह सोनू का नाम खूब चर्चा में चल रहा है। रशपाल सिंह एक पढ़े-लिखे युवा होने के साथ-साथ समाजसेवी के रूप में भी जाने जाते हैं। जिन्होने गरीबों की मदद की है तथा कई युवाओ को रोजगार तक दिलवाने में मदद की है। पंचायत के युवाओं का मानना है कि रशपाल सिंह जैसे तेजतरार युवा को पंचायत में आगे लाकर पंचायत में विकास को गति दी जा सकती है। इस विषय पर रशपाल सिंह सोनू का कहना है, कि अगर जनता उन्हें मौका देती है । तो वह पंचायत में विकास की कोई कमी नहीं रखेंगे। गरीबों को उनका हक दिलाया जाएगा तथा उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। युवा वर्ग की समस्याओं की तरफ सबसे पहले पूरा ध्यान दिया जाएगा। पंचायत में आने वाली हर सुविधा ग्रामीणों तक पहुंचेगी।