पदोन्नति सूचियों के जारी होने में विलंब निराशाजनक

एसके शर्मा। हमीरपुर

प्रदेश में शिक्षकों के पदोन्नति आदेशों के जारी करने में की जा रही असाधारण देरी से शिक्षक वर्ग हताश है। वर्तमान में लगभग मुख्याध्यापक के 400 पद, स्कूल प्रवक्ता न्यू के करीब 500 पद, डीपीई के 333 पद खाली चले हैं तथा जेबीटी से व सी एंड वी से प्रशिक्षित स्नातक अध्यापकों की पदोन्नति लंबे समय से सरकार नहीं कर पाई है। यह मांग हिप्र राजकीय प्रशिक्षित कला स्नातक संघ हमीरपुर के अध्यक्ष विजय हीर सहित समूची कार्यकारिणी ने शिक्षा विभाग से की है। 26 वर्ष से सरकारी क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन उनकी मुख्याध्यापक के पद पर पदोन्नति नहीं हो पाई है, जो कि चिंता का विषय है।

संघ यह मांग करता है कि 15 दिसंबर, 2020 से पहले पहले सभी शिक्षकों वर्गों की पदोन्नति सूचियां जारी करें। क्योंकि 15 दिसंबर के बाद सरकार कभी भी पंचायत चुनावों के लिए आचार संहिता लगा सकती है और सूबे मेन अनेकों स्कूलों तक बर्फबारी के बाद ज्वाईन करना जटिल हो जाएगा। आचार संहिता लागू होने पर पदोन्नति होना संभव नहीं है, तो इन पदों पर पदोन्नति को लगभग तीन या चार महीने का समय और लग जाएगा, जिसके चलते हमारे अनेक शिक्षक बिना पदोन्नति के ही सेवानिवृत्त हो जाएंगे, तो सरकार जल्द से जल्द मुख्याध्यापक, स्कूल प्रवक्ता न्यू, प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक व डीपीई के पदों पर पदोन्नति सूचियां जारी करें।