संस्कार भारती और संस्कार एवं परामर्श केंद्र ने गुरु पूजन व हवन कर मनाई गुरु पूर्णिमा

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष पर रविवार को महामाया मंदिर में संस्कार भारती हिमाचल प्रदेश एवं संस्कार एवं परामर्श केंद्र सुंदरनगर की ओर से गुरु पूजन एवं हवन का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष पर मुख्य रूप से भक्त राम संगीत प्रोफेसर महाराजा लक्ष्मण सेन महाविद्यालय सुंदरनगर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। संस्कार भारती जिला सुंदरनगर के संयोजक व संस्कार एवं परामर्श केंद्र के संचालक आचार्य रोशन ने मुख्यातिथि को चुनरी व नारियल भेंट किया।

आचार्य रोशन ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण केवल पांच लोगों की उपस्थिति में ही गुरु पूर्णिमा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम विश्व शांति के लिए हवन किया गया और सीमा पर शहीद हुए देश के सैनिकों के लिए श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा।

इसके बाद हवन करके पूर्णाहुति दी गई। आचार्य रोशन ने कहा कि केंद्र व संस्कार भारती की ओर से संगीत, ज्योतिष, योग, कर्मकांड आदि की शिक्षा निशुल्क प्रदान की जाएगी। जिस भी इच्छुक अभ्यर्थी को किसी भी विषय में प्रवेश पाना है तो उन्हें व्हाट्सएप के माध्यम से भी घर में यह शिक्षा प्रदान की जाएगी।

 

कोरोना महामारी के खत्म होते ही इसकी कक्षाएं भी एक स्थान पर आरंभ की जाएगी।