समाज सेवा का कारवां पहुंचा जयसिंहपुर और सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र

पुलिसकर्मियों को दिए एन 95 मास्क और सैनिटाइजर

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। हमीरपुर

 

कोरोना काल में समाज सेवा के साथ-साथ लोगों को सुरक्षित करने का बीड़ा उठाए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सिंह डोगरा ने रविवार को जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र और सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के पुलिस थानों में सैनिटाइजेशन पैडल मशीन लगवाई हैं । इसके साथ-साथ पुलिस कर्मियों को प्रमाणित एन 95 मास्क और सैनिटाइजर भी वितरित किए हैं। बताते चलें कि कोविड-19 वैश्विक महामारी में समाजसेवी रविंद्र सिंह डोगरा ने लोगों के घरों को तथा सामाजिक क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सरकारी कार्यालयों को स्वास्थ्य केंद्रों को पुलिस चौकियों को गली मोहल्ला के साथ-साथ वाहनों को निशुल्क सैनिटाइजर करने का बीड़ा उठाया है। डोगरा पीपी किट पहनकर उस जगह तक पहुंचे हैं जहां कोरोना काल में मृत्यु तक हुई है , मृतक घरों के अन्य लोग सुरक्षित रहें, परिवार सुरक्षित रहें ,इसलिए उन घरों को खुद जाकर सैनिटाइज किया व निशुल्क सैनिटाइजर मास्क बांटे।

  • समाजसेवी रविंद्र सिंह डोगरा ने पुलिस थाना लंबागांव पुलिस चौकी आलमपुर पुलिस थाना सुजानपुर में लगाई सैनिटाइजेशन पैडल मशीन

रविन्द्र सिंह डोगरा का ऐसा कार्य बीते 4 माह से लगातार जारी है। रविवार को अपने इस कार्य में बढ़ोतरी करते हुए उन्होंने पुलिस थाना लंबागांव वहां के प्रभारी रूपलाल , एएसआई गुलशन रागड़ा , आलमपुर चौकी प्रभारी पराक्रम सिंह , सुजानपुर थाना में कार्यरत एएसआई राकेश कुमार हैड कांस्टेबल अनूप कुमार की अगुवाई में तमाम सुरक्षा उपकरण फिट करवाएं और सुरक्षा सामग्री वितरित की । इस मौके पर समाजसेवी रविंद्र सिंह डोगरा ने कहा कि पुलिस थाना एवं चौकियों में पैडल मशीनें फिट इसलिए करवाई हैं, ताकि प्रदेश की पुलिस सुरक्षित रहे क्योंकि करोना काल में पुलिस विभाग, स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी, मीडिया कर्मी, कोरोना योद्धा बनकर सामने आए हैं । उनकी सुरक्षा जरूरी है । इस मौके पर प्रदेश महासचिव लवकेश कुमार युवा विंग से पंकज डोगरा विशेष रूप से उपस्थित रहे।